Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न

Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
प्राकृतिक दृश्य चित्रण
प्राकृतिक दृश्य चित्रण से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्न 1. देश में प्रकृति चित्रण का सजीव रूप कहाँ के कलाकारों की साधना का प्रतिकला के रूप में देन है?
(a) बंगाल
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
प्रश्न 2. निम्नलिखित में से किसने प्रकृति चित्रण की महत्ता को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया?
(a) अवीन्द्र नाथ ठाकुर
(b) नन्द लाल बोस
(c) गगनेन्द्र नाथ ठाकुर
(d) ये सभी
प्रश्न 3. प्राकृतिक दृश्य चित्रण को आधुनिक शशक्त एवं प्रभावशाली बनाने में किसका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है?
(a) गन्धार कला
(b) मथुरा कला
(c) पाश्चात्य कला
(d) मुगल कला
प्रश्न 4. वातावरणीय परिप्रेक्ष्य के सिद्धान्त के अनुसार, निकट की वस्तुओं का रंग कैसा होना चाहिए?
(a) रंगहीन
(b) चटख
(c) स्पष्ट
(d) चटख एवं स्पष्ट
प्रश्न 5. प्राकृतिक दृश्य चित्रण में दूर की वस्तुओं को किस प्रकार के रंगों से रंगा जाता है?
(a) लाल रंग
(b) काला रंग
(c) धुँधला तथा अस्पष्ट
(d) सफेद
प्रश्न 6. प्राकृतिक दृश्य चित्रण में मुख्य रूप से किसे शामिल किया जाता है?
(a) आकाश
(b) मैदान
(c) नदी व पहाड़
(d) ये सभी
प्रश्न 7. प्राकृतिक दृश्य चित्रण में जल रंग प्रायः किस रूप में प्रयोग किए जाते हैं?
(a) गहरे रंग
(b) हल्के एवं पतले रंग
(c) काले रंग
(d) सफेद रंग
प्रश्न 8. प्राकृतिक चित्रण में आकाश के ऊपरी भाग को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता है?
(a) नीला
(b) पीला
(c) काला
(d) हरा
प्रश्न 9. आकाश में बादलों का प्रभाव दिखाने के लिए कुछ भाग को किस रंग से रंगा जाता है अथवा बिना रंग छोड़ दिया जाता है?
(a) सफेद
(b) काला
(c) नीला
(d) बैंगनी
प्रश्न 10. दृश्य चित्रण में क्षितिज के पास मैदानों का रंग किस प्रकार का होता है?
(a) क्रोम येलो
(b) सैपग्रीन
(c) लैमन येलो
(d) वैरीडियन
प्रश्न 11. मैदानों के चित्रण में इसके किनारों पर किसके मिश्रण का प्रभाव महत्त्वपूर्ण होता है?
(a) वैरीडियन ग्रीन
(b) वर्न्ट साइना
(c) क्रिमसन
(d) ये सभी
प्रश्न 12. मैदानों के रास्ते और पगडण्डियों को सामान्यतः किस रंग से दर्शाया जाना चाहिए?
(a) लाल रंग
(b) पीला रंग
(c) नारंगी रंग
(d) बैंगनी रंग
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्न 13. झोपड़ियों के चित्रण में छप्परों में किस रंग का प्रयोग किया जाना चाहिए?
(a) सफेद रंग
(b) गुलाबी रंग
(c) कोबाल्ट ब्लू
(d) पीला
प्रश्न 14. चित्रण में प्रायः मकान के दरवाजों एवं जंगलों को किसके हल्के घोल से दिखाया जाना चाहिए?
(a) क्रिमसन एवं अल्टामैराइन
(b) लाल एवं पीला
(c) वर्न्ट साइना एवं अल्टामैराइन
(d) ये सभी
प्रश्न 15. पानी वाले क्षेत्र के दूर वाले भाग को दिखाने के लिए किसका प्रयोग किया जाना चाहिए?
(a) कोबाल्ट ब्लू
(b) अल्टामैराइन
(c) काले रंग
(d) सफेद रंग
प्रश्न 16. पहाड़ियों को किस रंग से चित्रित कर प्रदर्शित किया जाता है अथवा दिखाया जाता है?
(a) बैंगनी रंग
(b) काले रंग
(c) पीला रंग
(d) नारंगी रंग
प्रश्न 17. अल्टामैराइन और वैरीडियन ग्रीन से सामान्यतः पहाड़ों की किस स्थिति को दिखाया जाता है?
(a) पहाड़ों की निकटकता को
(b) पहाड़ों की दूरस्थ स्थिति को
(c) पहाड़ों की लम्बाई को
(d) पहाड़ों की चौड़ाई को
प्रश्न 18. पेड़ों के चित्रण के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) पेड़ों को हरे रंग से दिखाया जाता है।
(b) दूर के पेड़ों को धुँधला चित्रित किया जाता है।
(c) निकट के पेड़ों को लाल रंग से दिखाया जाता है।
(d) पेड़ों का चित्रण सजीवता को दिखाता है।
प्रश्न 19. उषाकाल का आकाश सामान्यतः किस रंग से चित्रित किया जाता है?
(a) हल्के नीले
(b) पीले
(c) नारंगी
(d) ये सभी
प्रश्न 20. आकाश में प्रकाश की बहुलता को दर्शाने के लिए किस प्रकार के रंगों का प्रयोग किया जाता है?
(a) गहरे काले
(b) हल्के रंग
(c) सफेद रंग
(d) बैंगनी रंग
प्रश्न 21. संध्याकाल में आकाश के रंग अधिक चटकीले होते हैं, जिसमें किस रंग का आभास होता है?
(a) पीला
(b) नारंगी
(c) लाल
(d) ये सभी
प्रश्न 22. शरद ऋतु की रात का चित्रण करने में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) बैंगनी रंग
(b) गहरा हरा रंग
(c) हरा रंग
(d) नीला रंग
प्रश्न 23. प्राकृतिक दृश्यों के चित्रण में निम्न में से कौन-सी सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए?
(a) लकड़ी को दर्शाने में सपाट ब्रश का प्रयोग करना
(b) रंगों के चुनाव में शीघ्रता न करना
(c) हल्के से गहरे रंग की ओर बढ़ना
(d) ये सभी
प्रश्न 24. दृश्य (प्राकृतिक) चित्रण में गहराई को दर्शाने में सामान्यतः किस प्रकार के रंगों का प्रयोग करना आवश्यक होता है?
(a) पीले रंग
(b) काले रंग
(c) बैंगनी रंग
(d) हरे व गहरे रंग
प्रश्न 25. प्राकृतिक दृश्य चित्रण में हल्के एवं गहरे शेड़ देने में किस प्रकार के रंगों का विशेष महत्त्व होता है?
(a) लाल एवं पीला
(b) नीला एवं पीला
(c) सफेद एवं काले रंग
(d) हरा एवं काला
Answer – 1. बंगाल 2. ये सभी 3. पाश्चात्य कला 4. चटक एवं स्पष्ट 5. धुंधला तथा अस्पष्ट 6. ये सभी 7. हल्के एवं पतले रंग 8. नीला 9. सफेद 10. लैमन येलो 11. ये सभी 12. नारंगी रंग 13. पीला 14. वर्न्ट साइन एवं अल्ट्रामैराइन 15. सफेद रंग 16. बैगनी रंग 17. पहाड़ों की निकटकता को 18. निकट के पेड़ों को लाल रंग से दिखाया जाता हैं 19. ये सभी 20. हल्के रंग 21. ये सभी 22. बैगनी रंग 23. ये सभी 24. काले रंग 25. सफेद एवं काले रंग
आलेखन
आलेखन से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्न 1. उस कलात्मक शैली को क्या कहते हैं, जिसके द्वारा कोई सुन्दर आकृति बनाई जाती है?
(a) आलेखन कला
(b) प्राकृतिक आलेखन
(c) स्मृति चित्रण
(d) दृश्य चित्रण
प्रश्न 2. निम्नलिखित में से किसकी सहायता से प्रभावी आलेखन किया जा सकता है?
(a) अटूट रेखाओं से
(b) प्रवाहमयी एवं लयबद्ध रेखाओं से
(c) रंगों के प्रभावी उपयोग से
(d) ये सभी
प्रश्न 3. आलेखन के लिए कौन-सी अनिवार्य शर्त को महत्त्वपूर्ण माना जाता है?
(a) आकर्षक होना
(b) लयपूर्ण होना
(c) व्यवस्थित होना
(d) ये सभी
प्रश्न 4. बनावट के आधार पर आलेखन कला को कितने प्रकारों में बाँटा जाता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
प्रश्न 5. फूल-पत्तियों और कलियों के संयोजन से बने आलेखन होते हैं
(a) प्राकृतिक आलेखन
(b) आलंकारिक आलेखन
(c) ज्यामितीय आलेखन
(d) सूक्ष्म आलेखन
प्रश्न 6. किस प्रकार के आलेखन में चित्रकार कल्पनाशीलता के आधार पर प्राकृतिक रूपों को आकर्षक रूप देता है?
(a) सूक्ष्म
(b) आलंकारिक
(c) प्राकृतिक
(d) ज्यामितीय
प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन आलंकारिक आलेखन को प्रदर्शित करता है?
(a) प्राकृतिक रूपों को परिवर्तित करना
(b) वृत्त का निर्माण करना
(c) साड़ियों पर आलेखन
(d) पुस्तकों को रंगीन बनाना
प्रश्न 8. किस प्रकार के आलेखनों में सरल रेखाओं, चाप एवं त्रिभुज आदि का प्रयोग किया जाता है?
(a) सूक्ष्म आलेखन में
(b) वृहत् आलेखन में
(c) आलंकारिक आलेखन में
(d) ज्यामितीय आलेखन में
प्रश्न 9. सूक्ष्म आलेखन की रचना किस प्रकार के आलेखनों के मिश्रण से होती है?
(a) प्राकृतिक
(b) आलंकारिक
(c) ज्यामितीय
(d) ये सभी
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन-सा सूक्ष्म आलेखन का गुण नहीं है?
(a) सन्तुलन का होना
(b) किसी विशेष रूप का समावेश होना
(c) सारणी बनाना
(d) सजावट का होना
प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन-सा सजावट के आधार पर वर्गीकृत आलेखन नहीं है?
(a) धरातलीय आलेखन
(b) केन्द्रीय आलेखन
(c) ज्यामितीय आलेखन
(d) कोने के आलेखन
प्रश्न 12. निम्नलिखित में से कौन धरातलीय आलेखन को प्रदर्शित करते हैं?
(a) बैडशीट
(b) पर्दे
(c) कपड़े
(d) ये सभी
प्रश्न 13. मकानों की कार्निसों एवं पुस्तकों के मुख्य पृष्ठों पर आलेखन करना किस प्रकार का आलेखन होता है?
(a) केन्द्रीय आलेखन
(b) कोने के आलेखन
(c) किनारी के आलेखन
(d) धरातलीय आलेखन
प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन-सा आलेखन केन्द्रीय आलेखन से सम्बन्धित है?
(a) मकानों के फर्श के केन्द्रीय भाग का आलेखन
(b) गोलाकार आलेखन
(c) षट्भुजाकार आलेखन
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 15. कोने के आलेखन का गुण है।
(a) धरातल के कोने को सजाना
(b) सामने की ओर प्रभावी होना
(c) छतों व फर्शो के कोने को सजाना
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 16. आलेखन की उपयोगिता है
(a) वस्तुओं का मूल्यवान होना
(b) वस्तुओं का भारी होना
(c) कम आकर्षक होना
(d) अप्रभावी होना
प्रश्न 17. निम्नलिखित में से कौन-से आलेखन के तत्त्व हैं?
(a) सन्तुलन रूप
(b) प्रभाविता
(c) लयात्मकता
(d) ये सभी
प्रश्न 18. एक आवृत्ति द्वारा आलेखन चित्रण के सम्बन्ध में कौन-सा सही है?
(a) एक ही इकाई का आलेखन करना
(b) फूल, पत्तियों से आलेखन को चित्रित करना
(c) लयबद्धता द्वारा उत्कृष्टता प्रदान करना
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 19. दो या दो से अधिक आवृत्तियों का आलेखन बनाने के लिए सर्वप्रथम किसकी रचना को आवश्यक माना जाता है?
(a) वृत्त बनाना
(b) वर्ग बनाना
(c) आयत बनाना
(d) ये सभी
प्रश्न 20. रंग योजना के अन्तर्गत मूल रंगों (प्राथमिक रंग) में किसे शामिल नहीं किया जाता है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) हरा
(d) नीला
प्रश्न 21. द्वितीय रंग (गौण रंग) अर्थात् नारंगी रंग को तैयार करने के लिए किन दो मूल रंगों को मिलाया जाता है?
(a) लाल एवं नीला
(b) लाल एवं पीला
(c) नीला एवं हरा
(d) पीला एवं नीला
प्रश्न 22. जर्मन वैज्ञानिक आस्टवॉल्ड के अनुसार, आदर्श रंग चक्र में कितने रंगों को समायोजित किया जाता है?
(a) पाँच
(b) छह
(c) आठ
(d) दस
प्रश्न 23. आस्टवॉल्ड के अनुसार आदर्श रंगों की श्रेणी में कौन से रंग शामिल होते हैं?
(a) पीला एवं नारंगी
(b) लाल व बैंगनी
(c) गहरा हरा, आसमानी, नीला और धानी
(d) ये सभी
प्रश्न 24. आदर्श रंग चक्र के अन्तर्गत गर्म रंग में शामिल होते हैं
(a) लाल
(b) पीला
(c) नारंगी
(d) ये सभी
प्रश्न 25. किसी विशिष्ट रंग में काले तथा सफेद रंग के मिश्रण से बनी विभिन्न शेड का निर्माण किस रंग संगति के अन्तर्गत आता है?”
(a) समान रंगों की संगति
(b) विरोधी रंग संगति
(c) एकांकी रंग संगति
(d) मध्यवर्ती रंग संगति
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्न 26. आलेखन में रंग चयन विधि के अन्तर्गत कौन-सा कार्य किया जाता है?
(a) रंगों का चुनाव करना
(b) रंग संगति का निर्धारण करना
(c) कैमेल पोस्टर रंग का प्रयोग करना
(d) ये सभी
प्रश्न 27. निम्नलिखित में से कौन-सी आलेखन में रंग भरने की विधि है?
(a) हल्की पृष्ठभूमि वाली विधि
(b) गहरी पृष्ठभूमि वाली विधि
(c) एकांकी रंग संगति वाली विधि
(d) ये सभी
प्रश्न 28. रंग भरने की कौन-सी विधि आलेखन को अधिक सुन्दरता प्रदान करने में सहायक होती है?
(a) एक सर्वथा नवीन रंग विधि
(b) एकांकी रंग संगति वाली विधि
(c) गहरी पृष्ठभूमि वाली विधि
(d) हल्की पृष्ठभूमि वाली विधि
प्रश्न 29. एक सर्वथा नवीन रंग विधि के सम्बन्ध में कौन-सी विशेषता सही है?
(a) स्केच पेन का प्रयोग होना
(b) कम समय में आकर्षक आलेखन
(c) गहरा हरा, हल्का हरा एवं आसमानी रंग का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 30. चित्रण करते समय निम्नलिखित में से किन आवश्यक वस्तुओं के उपयोग पर ध्यान देना चाहिए?
(a) स्वच्छ चित्रण सामग्री
(b) सूती कपडे का उपयोग
(c) पारदर्शी ट्रेसिंग पेपर
(d) ये सभी
प्रश्न 31. आलेखन में चित्रण करते समय किन सावधानियों पर ध्यान देना। चाहिए?
(a) आलेखन को गन्दा नहीं करना चाहिए।
(b) ब्रश को पानी में अधिक समय तक नहीं रखना चाहिए।
(c) आलेखन की दीवारों को स्पष्ट बनाए रखना चाहिए।
(d) उपरोक्त सभी
Answer – आलेखन कला 2. ये सभी 3. ये सभी 4. चार 5. प्राकृतिक आलेखन 6. प्राकृतिक 7. प्राकृतिक रूपों को परिवर्तित करना 8. ज्यामितिय आलेखन में 9. ये सभी 10. किसी विशेष रूप का समावेश होना 11. ज्यामितिय आलेखन 12. ये सभी 13. किनारी के आलेखन 14. उपरोक्त सभी 15. उपरोक्त सभी 16. वस्तुओं का मूल्यवान होना 17. ये सभी 18. उपरोक्त सभी 19. ये सभी 20. हरा 21. लाल एवं पीला 22. आठ 23. ये सभी 24. ये सभी 25. एकांकी रंग संगती 26. ये सभी 27. ये सभी 28. गहरी पृष्ठभूमि वाली विधि 29. उपरोक्त सभी 30. ये सभी 31. उपरोक्त सभी
प्राविधिक कला
प्राविधिक कला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. किसी त्रिभुज में अधिकतम कितने कोण न्यूनकोण हो सकते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) निश्चित नहीं किया जा सकता
प्रश्न 2. किसी त्रिभुज की रचना सम्भव है, यदि
(a) दो कोण ज्ञात हो
(b) एक भुजा तथा कोई दो कोण ज्ञात हो
(c) दो भुजाएँ ज्ञात हो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 3. किसी त्रिभुज में कितने अधिककोण सम्भव हैं
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) निश्चित नहीं कहा जा सकता
प्रश्न 4. किस त्रिभुज की सभी भुजाएँ समान होती हैं?
(a) समद्विबाहु त्रिभुज
(b) समकोण समद्विबाहु त्रिभुज
(c) समबाहु त्रिभुज
(d) विषमबाहु त्रिभुज
प्रश्न 5. एक रेखाखण्ड के लम्बअर्द्धक की रचना में चापों के प्रतिच्छेद बिन्दु को मिलाने वाली लम्बअर्द्धक रेखा को दर्शाया जाता है।
(a) गाढ़ी रेखा द्वारा
(b) हल्की रेखा द्वारा
(c) बिन्दुमय रेखा द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. एक समकोण की रचना करने के लिए कितने चाप लगाए जाएगे?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्न 7. वह चतुर्भुज जिसके विकर्ण परस्पर लम्ब समद्विभाजित करते हैं, कहलाता है
(a) आयत
(b) समान्तर चतुर्भुज
(c) समचतुर्भुज
(d) समलम्ब चतुर्भुज
प्रश्न 8. एक वृत्त की रचना के लिए आवश्यक है/हैं
(a) केवल केन्द्र बिन्दु
(b) केवल त्रिज्या
(c) केन्द्र बिन्दु एवं त्रिज्या दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 9. त्रिभुज के अन्तःवृत्त का केन्द्र होता है।
(a) भुजाओं के लम्बअर्द्धकों का प्रतिच्छेद बिन्दु
(b) कोण अर्द्धकों का प्रतिच्छेद बिन्दु
(c) शीर्षलम्बों का प्रतिच्छेद बिन्दु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 10. त्रिभुज के परिवृत्त का केन्द्र होता है
(a) माध्यिकाओं का प्रतिच्छेद बिन्दु
(b) शीर्षलम्बों का प्रतिच्छेद बिन्दु
(c) भुजाओं के लम्बअर्द्धकों का प्रतिच्छेद बिन्दु
(d) कोण अर्द्धकों का प्रतिच्छेद बिन्दु
प्रश्न 11. दो वृत्तों की बाह्यत स्पर्शियों की रचना के लिए बड़ी त्रिज्या वाले वृत्त के केन्द्र से खींचे जाने वाले वृत्त की त्रिज्या होती है।
(a) दिए गए दोनों वृत्तों की त्रिज्याओं के योग के बराबर
(b) छोटे वृत्त की त्रिज्या के बराबर
(c) दिए गए दोनों वृत्तों की त्रिज्याओं के अन्तर के बराबर
(d) वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी के बराबर
प्रश्न 12. वर्ग के अन्तर्गत खींचे जाने वाले बड़े-से-बड़े वृत्त की त्रिज्या होती है
(a) वर्ग की भुजा की आधी
(b) वर्ग की भुजा के बराबर
(c) वर्ग के विकर्ण के बराबर
(d) वर्ग के विकर्ण की आधी
प्रश्न 15. एक आयत की भुजाएँ 9 सेमी तथा 4 सेमी हैं। इस आयत के क्षेत्रफल के बराबर वर्ग की रचना की जाए, तो वर्ग की भुजा की लम्बाई कितनी होगी ?
(a) 6.5 सेमी
(b) 2 सेमी
(c) 3 सेमी
(d) 6 सेमी
प्रश्न 14. एक वर्ग के परिगत वृत्त की रचना करनी है, इस वृत्त का केन्द्र होता है
(a) वर्ग की किसी भुजा का मध्य बिंदु
(b) वर्ग के विकर्णों का प्रतिच्छेद बिन्दु
(c) वर्ग का कोई एक शीर्ष
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 15. वृत्त पर बाह्य बिन्दु से कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) असंख्य
(d) शून्य
प्रश्न 16. एक दिए वृत्त पर दो समान्तर स्पर्श रेखाएँ खींचने के लिए अति आवश्यक क्या है?
(a) वृत्त की त्रिज्या
(b) वृत्त का केन्द्र
(c) केन्द्र एवं त्रिज्या दोनों
(d) वृत्त का कोई चाप
प्रश्न 17. दो वृत्तों पर अन्तःस्पर्शियों की रचना करने के लिए छोटे वृत्त के केन्द्र से जो वृत्त खींचा जाता है, उसकी त्रिज्या होती है
(a) दोनों वृत्तों की त्रिज्याओं के योग के बराबर
(b) बड़े वृत्त की त्रिज्या के बराबर
(c) केन्द्रों के बीच की दूरी के बराबर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 18. एक त्रिभुज के आधार और ऊँचाई की लम्बाई क्रमशः 8 सेमी और 6 सेमी है। क्या आप एक ऐसे त्रिभुज की रचना कर सकते हैं, जिसका क्षेत्रफल इस त्रिभुज के बराबर हो तथा आधार की लम्बाई 6 सेमी हो, यदि हाँ, तब त्रिभुज की ऊँचाई कितनी
होगी?
(a) हाँ, 6 सेमी
(b) हाँ, 8 सेमी
(c) हाँ, परन्तु ऊँचाई ज्ञात नहीं की जा सकती
(d) नहीं
प्रश्न 19. एक बाह्य बिन्दु से एक दिए गए वृत्त पर स्पर्श रेखाएँ खींची जानी हैं। इस निर्मेय में रचना वृत्त का केन्द्र होगा
(a) बाह्य बिन्दु
(b) दिए वृत्त का केन्द्र
(c) दिए गए वृत्त को बाह्य बिन्दु से मिलाने वाली रेखा का लम्बअर्द्धक बिन्दु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्न 20. एक दिए गए रेखाखण्ड को समान 8 भागों में बाँटना है, इसके लिए कौन-सी मापनी का प्रयोग करते हैं?
(a) साधारण मापनी
(b) कर्णवत मापनी
(c) साधारण या कर्णवत में से कोई भी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 21. एक त्रिभुज की रचना करने के लिए कितने अंगों (भाग) की आवश्यकता होती है?
(a) केवल दो अंग
(b) तीन अंग
(c) चार अंग
(d) छ: अंग
प्रश्न 22. एक आयत के भीतर अधिकतम क्षेत्रफल वाले वृत्त की रचना करनी है। इस वृत्त का व्यास बराबर है
(a) आयत की छोटी भुजा के
(b) आयत की बड़ी भुजा के
(c) आयत के विकर्ण के
(d) आयत के विकर्ण के आधे के
प्रश्न 23. प्राविधिक कला आधारित है
(a) गणितीय प्रमेय पर
(b) यूक्लिड की ज्यामिति पर
(c) गणितीय निर्मेय पर
(d) गणितीय प्रमेय एवं निर्मेय दोनों पर
प्रश्न 24. प्राविधिक कला में निम्न में से किस कोण की रचना सम्भव नहीं है?
(a) 45°
(b) 30°
(c) 75°
(d) 22°
प्रश्न 25. एक समबाहु त्रिभुज को चार बराबर क्षेत्रफल वाले त्रिभुजों में बाँटकर उनमें आलेखन तैयार करना है। इस त्रिभुज को बाँटने के लिए
(a) तीन भुजाओं के लम्बअर्द्धक बिन्दुओं को परस्पर मिलाते हैं।
(b) तीनों कोणों के अर्द्धकों को मिलाते हैं।
(c) तीनों शीर्षलम्बों को मिलाते हैं।
(d) त्रिभुज को इस प्रकार बाँटना सम्भव नहीं है।
प्रश्न 26. वृत्त की दो बाह्यत स्पर्शियाँ परस्पर प्रतिच्छेद करती हैं
(a) वृत्त के अन्दर
(b) वृत्त के बाहर
(c) प्रतिच्छेद नहीं करती
(d) वृत्त पर
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
Answer – 1. तीन 2. एक भुजा तथा कोई दो कोण ज्ञात हो 3. एक 4. समबाहु त्रिभुज 5. गाड़ी रेखा द्वारा 6.5 7. समचतुर्भुज 8. केंद्र बिंदु एवं त्रिज्या दोनों 9. कोण अर्द्धको का प्रतिच्छेद बिंदु 10. भुजाओं के लम्बअर्द्धको का प्रतिच्छेद बिंदु 11. दिए गए दोनों वृत्तो की त्रिज्याओ के अंतर के बराबर 12. वर्ग की भुजा की आधी 13. 6 सेमी 14. वर्ग के विकर्णो का प्रतिच्छेद बिंदु 15. केवल 2 16. वृत्त का केंद्र 17. दोनों वृत्त की त्रिज्याओ के योग के बराबर 18. हां, 8 सेमी 19. दिए गए वृत्त को बाह्य बिंदु से मिलाने वाली रेखा का लम्बअर्द्धक बिंदु 20. साधारण मापनी 21. तीन अंग 22. आयत की छोटी भुजा के 23. गणितीय निर्मेय पर 24. 22° 25. तीन भुजाओं के लम्बअर्द्धक बिंदुओं को परस्पर मिलाते हैं 26. वृत के बाहर
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
स्मृति चित्रण से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
स्मृति-चित्रण
प्रश्न 1. मानव मस्तिष्क में आस-पास की वस्तुओं की संरचना का सुरक्षित रहना क्या कहलाता है?
(a) स्मृति
(b) स्मृति चित्रण
(c) स्मृति भण्डारण
(d) स्मरण
प्रश्न 2. स्मृति भण्डारण के कारण क्या सम्भव होता है?
(a) वस्तुओं की पहचान करना
(b) वस्तुओं की आकृति को समझ पाना
(c) वस्तु की संरचना को समझ पाना
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 3. किसी अनुभूतित वस्तुओं का चित्रण करना सामान्यतः क्या कहलाता है?
(a) स्मृति चित्रण
(b) मानव चित्रण
(c) प्राकृतिक चित्रण
(d) दृश्य चित्रण का
प्रश्न 4. स्मृति चित्रण में चित्रकार के किस गुण व शक्ति को देखा जाता है ?
(a) स्मृति चेतना
(b) निरीक्षण शक्ति
(c) स्मृति कौशल
(d) ये सभी
प्रश्न 5. स्मृति चित्रण किसके विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है?
(a) अभिव्यक्ति क्षमता में
(b) कलात्मक अभिरुचि
(c) स्मृति चेतना
(d) ये सभी
प्रश्न 6. स्मृति चित्रण में किन बातों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए?
(a) संयोजन का
(b) रेखांकन में प्रवाह एवं लय का
(c) चित्र की वास्तविकता का
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 10. किसी भी स्मृति चित्रण में व्यक्ति वस्तु को देखने के लिए बार-बार बंद आँखों में दोहराता है, क्यों?
(a) इससे चित्रण स्पष्ट हो जाता है।
(b) गलतियाँ कम होती हैं।
(c) संरचना को समझने में आसानी हो जाती है।
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन-सा स्मृति चित्रण का सिद्धान्त नहीं है?
(a) पेन्सिल पकड़ना
(b) वृत्ताकार संरचना बनाना
(c) नेत्र दशा
(d) कागज तथा चित्र में संयोजन
प्रश्न 12. स्मृति चित्रण के सिद्धान्त में पेन्सिल पकड़ने का नियम कौन-सा है?
(a) पेन्सिल को पेन की तरह न पकड़ना
(b) शेड करते समय पेन्सिल को क्षैतिज पकड़ना
(c) पेन्सिल को उल्टा रखना
(d) पेन्सिल को शेड के दौरान खड़ा रखना
प्रश्न 13. स्मृति चित्रण में रेखाओं को खींचने के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है?
(a) रेखा को ऊपर से नीचे खींचना
(b) रेखा को बाएँ से दाएँ खींचना
(c) पेन्सिल पर अत्यधिक दबाव डालना
(d) हल्की रेखा का प्रयोग करना
Class 10 चित्रकला से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्न 14. नेत्र दशा के अन्तर्गत दूर की वस्तुएँ आगे कैसी नजर आती हैं?
(a) छोटी
(b) बड़ी
(c) बराबर
(d) बहुत ही बड़ी
प्रश्न 15. स्मृति चित्रण में दूर की कतार में लगी वस्तुओं का चित्रण करते समय आगे की वस्तुओं को कैसा बनाना चाहिए?
(a) बड़ा
(b) छोटा
(c) हल्के रंगों में
(d) सफेद रंगों में
प्रश्न 16. स्मृति चित्रण में कागज तथा चित्र में संयोजन सिद्धान्त के अन्तर्गत वस्तु की ऊँचाई अधिक होने पर वस्तु को किसकी दिशा में चित्रित करना चाहिए?
(a) कागज की लम्बाई की दिशा में
(b) वस्तु की ऊँचाई की दिशा में
(c) कागज की चौड़ाई की दिशा में
(d) वस्तु की मोटाई की दिशा में
प्रश्न 17. स्मृति चित्रण विधि के अनुसार, वस्तुओं का आकार मुख्यतः होता है
(a) आयताकार
(b) बेलनाकार
(c) वृत्ताकार
(d) ये सभी
प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन-सा बेलनाकार आकृति का चित्रण है?
(a) माचिस
(b) पुस्तक
(c) सिलेण्डर
(d) अमरूद
प्रश्न 19. आयताकार तथा वर्गाकार वस्तुओं के स्मृति चित्रण में किसका विशेष महत्व होता है?
(a) आकृति
(b) त्रिज्या
(c) क्षेत्रफल
(d) रंग
प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन-सी वृत्ताकार आकृति की वस्तुएँ हैं?
(a) फुटबॉल
(b) अमरूद
(c) मिट्टी का घड़ा
(d) ये सभी
प्रश्न 21. दृष्टि रेखा पर बर्तन चित्रण की रचना विधि के अन्तर्गत चित्रण के लिए सर्वप्रथम क्या किया जाता है?
(a) बर्तन की ऊँचाई मापना
(b) बर्तन की चौड़ाई मापना
(c) बर्तन की ऊँचाई का अनुमान लगाना
(d) लम्बाई को अंकित करना
प्रश्न 22. स्मृति चित्रण में प्रकाश दिखाने के लिए किस प्रकार की रेखाओं का प्रयोग किया जाता है?
(a) छोटी रेखा
(b) मोटी रेखा
(c) काली रेखा
(d) पतली रेखा
प्रश्न 23. स्मृति चित्रण में छाया को दिखाने के लिए किस रेखा का प्रयोग किया जाता है?
(a) लाल रेखा
(b) सफेद रेखा
(c) मोटी रेखा
(d) बड़ी रेखा
प्रश्न 24, स्मृति चित्रों में प्रकाश तथा छाया को प्रदर्शित करने के लिए किस प्रकार की पेन्सिल का उपयोग किया जाता है?
(a) HB पेन्सिल
(b) 2B पेन्सिल
(c) 4B पेन्सिल
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 25. स्मृति चित्रण में 2B पेंसिल का प्रयोग सामान्यतः किस रंग को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है?
(a) काले रंग को
(b) लाल रंग को
(c) गहरे रंग को
(d) नीले रंग को
प्रश्न 26. स्मृति चित्रण में 4B पेन्सिल से चित्रों के किस भाग व क्षेत्र को प्रदर्शित किया जाता है?
(a) मध्य भाग को
(b) निचले भाग को
(c) चित्रों के किनारे को
(d) चित्रों की लम्बाई को
प्रश्न 27. वस्तु में शेड डालते समय अथवा शेड करते समय कौन-सी आवश्यक सामग्रियाँ महत्त्वपूर्ण होती हैं?
(a) मुलायम रबड़
(b) अखबार का पेपर
(c) रूई
(d) ये सभी
प्रश्न 28. स्मृति चित्रण के अन्तर्गत शेड करते समय किन महत्त्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
(a) हाथ के नीचे कपड़ा रखना
(b) गहरी पेन्सिल से शेड बनाना
(c) पेन्सिल को हल्के हाथों से घुमाना
(d) उपरोक्त सभी
Answer – 1. स्मृति भंडारण 2. उपरोक्त सभी 3. स्मृति चित्रण 4. ये सभी 5. ये सभी 6. उपरोक्त सभी 7. ये सभी 8. त्रिज्या 9. ये सभी 10. उपरोक्त सभी 11. वृत्ताकार संरचना बनाना 12. शेड करते समय पेंसिल को क्षैतिज पकड़ना 13. पेंसिल पर अत्यधिक दबाव डालना 14. छोटी 15. बड़ा 16. कागज की लंबाई की दिशा में 17. ये सभी 18. सिलेंडर 19. त्रिज्या 20. ये सभी 21. बर्तन की ऊंचाई का अनुमान लगाना 22. पतली रेखा 23. मोटी रेखा 24. उपरोक्त सभी 25. गहरे रंग को 26. चित्रों के किनारे को 27. ये सभी 28. उपरोक्त सभी
Class 12 Home Science – https://knowledgebeam.in/class-12-home-science-important-questions-for-board-exam/
Our youtube – https://www.youtube.com/c/Knowledgebeam