Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
Class 10 Home science
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. आय-व्यय के नियोजन के लिखित रूप को कहते हैं
(a) बचत
(b) बजट
(c) आय-व्यय का सन्तुलन
(d) सन्तुलन
प्रश्न 2. आय-व्यय में सन्तुलन हेतु कौन-सा साधन उपयुक्त होगा?
(a) वार्षिक बजट
(b) मासिक बजट
(c) साप्ताहिक बजट
(d) दैनिक बजट
प्रश्न 3. किसी परिवार का निश्चित अवधि में होने वाला आय-व्यय का लेखा-जोखा क्या कहलाता है?
(a) व्यय
(b) आमदनी
(c) बैंक खाता
(d) बजट
प्रश्न 4. किसी निश्चित अवधि के पूर्व अनुमानित आय-व्यय का सही नियोजन क्या कहलाता है?
(a) पारिवारिक बजट
(b) व्यक्तिगत बजट
(c) एंजिल का बजट
(d) सामान्य बजट
प्रश्न 5. मासिक बजट बनाना आवश्यक है
(a) आय-व्यय के सन्तुलन के लिए
(b) व्यय पर नियन्त्रण के लिए
(c) आकस्मिक व्यय के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 6. पारिवारिक बजट बनाने का उद्देश्य है
(a) बचत
(b) खर्च का नियन्त्रण
(c) आय का ज्ञान
(d) ये सभी
प्रश्न 7. बजट की मूलभूत आवश्यकता क्या है?
(a) योजना
(b) आवास
(c) वस्त्र
(d) ये सभी
प्रश्न 8. पारिवारिक बजट की मुख्य मदें हैं।
(a) भोजन
(b) दुकान
(c) रेस्टाॅरेन्ट
(d) फर्नीचर
प्रश्न 9. कौन-सी बजट की मुख्य मद नहीं है?
(a) भोजन
(b) शिक्षा
(c) मकान/वस्त्र
(d) फैशन/दुकान
प्रश्न 10. घर की आर्थिक व्यवस्था को ठीक रखने के लिए आवश्यक है
(a) कंजूसी करना
(b) अधिक धन
(c) आय के अधिक स्रोत
(d) बजट बनाना
प्रश्न 11. बजट बनाने से पहले आवश्यक है
(a) आय का पूर्वानुमान
(b) आय पर नियन्त्रण
(c) व्यय पर नियन्त्रण
(d) ये सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 12. जिस बजट में अनुमानित आय कम व प्रस्तावित व्यय अधिक होता है, उस बजट को क्या कहते हैं?
(a) सन्तुलित बजट
(b) घाटे का बजट
(c) बचत का बजट
(d) ये सभी
प्रश्न 13. बजट उल्लेख करता है
(a) परिवार की कुल आय का
(b) परिवार की कुल व्यय का
(c) परिवार की कुल बचत का
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14. सर्वोत्तम (आदर्श) पारिवारिक बजट किसे माना जाता है?
(a) घाटे का बजट
(b) सन्तुलित बजट
(c) बचत का बजट
(d) दैनिक बजट
प्रश्न 15. बजट में आय-व्यय का विवरण कितनी अवधि का होता है?
(a) एक सप्ताह
(b) एक माह
(c) एक वर्ष
(d) एक निश्चित अवधि
प्रश्न 16. बजट सुरक्षित रखने का उत्तम साधन है
(a) घर में रखना
(b) बैंक में जमा करना
(c) पड़ोसी के पास रखना
(d) इनमें से कोई नहीं
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 17. लोकप्रिय पारिवारिक बजट का सिद्धान्त प्रस्तुत किया
(a) मेण्डल ने
(b) एंजिल ने
(c) अरस्तू ने
(d) बेंजामिन ने
प्रश्न 18. एंजिल के अनुसार, कम आय वर्ग की आय का अधिकांश प्रतिशत व्यय इस मद पर होता है
(a) वस्त्र
(b) भोजन
(c) आवास
(d) ईंधन
प्रश्न 19. एंजिल द्वारा प्रतिपादित बजट सम्बन्धी नियम के अन्तर्गत किस मत का उल्लेख नही किया गया है?
(a) बचत
(b) मनोरंजन
(c) ईंधन प्रकाश
(d) स्टेशनरी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. गृहिणी द्वारा परिवार की आय तथा व्यय के बीच सामंजस्य स्थापित किया जाता है
(a) कुशल संचालन द्वारा
(b) कम व्यय करके
(c) a व b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2. नगद धन राशि होती है
(a) प्रत्यक्ष आय
(b) अप्रत्यक्ष आय
(c) आय
(d) व्यय
प्रश्न 3. गृह अर्थव्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए आवश्यक है
(a) आय का अधिक होना
(b) साधन से सम्पन्न होना
(c) कंजूसी करना
(d) आय के अनुसार व्यय का बजट तैयार करना
प्रश्न 4. बचत आर्थिक सुरक्षा का साधन है
(a) स्कूली बच्चों के लिए
(b) पड़ोसियों के लिए
(c) स्वयं एवं आश्रितों के लिए
(d) मेहमानों के लिए
प्रश्न 5. बचत की आवश्यकता है
(a) मनोरंजन के लिए
(b) घर खरीदने के लिए
(c) भविष्य के आकस्मिक खर्चों के लिए
(d) उपरोक्त सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 6. घर की बचत करने के लिए निम्न में से सबसे अच्छा विकल्प हैं
(a) डाकघर
(b) बैंक
(c) a व b दोनों
(d) निजी एजेन्सी
प्रश्न 7. बचत सुरक्षित रखने का उत्तम साधन है
(a) घर में रखना
(b) बैंक में जमा करना
(c) पड़ोसी के पास रखना
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8. बचत का मुख्य उद्देश्य है
(a) मनोरंजन के लिए
(b) भविष्य के लिए
(c) सुख प्राप्ति के लिए
(d) ये सभी
प्रश्न 9. बचत करना आवश्यक होता है अथवा बचत का मुख्य प्रायोजन है
(a) भावी आवश्यकताओं की पूर्ति
(b) वृद्धावस्था
(c) बच्चों की पढ़ाई
(d) संकटकालीन संरक्षण
प्रश्न 10. पारिवारिक व्यय को प्रभावित करने वाला तत्त्व निम्न में से कौन-सा है?
(a) निश्चित व्यय
(b) पारिवारिक स्वरूप
(c) रहन-सहन का स्तर
(d) b और c दोनों
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 11. गृह अर्थव्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक है
(a) आय का अधिक होना
(b) साधन से सम्पन्न होना
(c) कंजूसी करना
(d) आय के अनुसार व्यय का बजट तैयार करना
प्रश्न 12. किसान विकास पत्र योजना है
(a) बैंक की
(b) जीवन बीमा की
(c) डाकखाने की
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13. राष्ट्रीय बचत पत्र किसकी योजना है?
(a) बैंक की
(b) जीवन बीमा निगम की
(c) डाकखाने की
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14. ‘वरिष्ठ नागरिक जमा योजना’ खाता खोला जाता है
(a) 60 वर्ष के उपरान्त
(b) 60 वर्ष से पहले
(c) 51 वर्ष में
(d) 21 वर्ष के बाद
प्रश्न 15. किसी यात्रा के अवसर पर प्रयोग आने वाला चेक कौन-सा होगा?
(a) ट्रैवलर्स चेक
(b) उपहार चेक
(c) क्रॉस चेक
(d) ऑर्डर चेक
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 16. किसी शुभ अवसर पर दिया जाने वाला चेक कौन-सा चेक कहलाता है?
(a) यात्री चेक
(b) क्रॉस चेक
(c) उपहार चेक
(d) ऑर्डर चेक
प्रश्न 17. किस चेक की राशि के प्राप्तकर्ता केवल अपने खाते में ही जमा कराकर प्राप्त कर सकता है?
(a) यात्री चैक
(b) उपहार चैक
(c) रेखांकित चैक
(d) वाहक चैक
प्रश्न 18. संचायिका जमा खाता/बचत खाता किसके लिए है?
(a) वृद्धों के लिए
(b) स्कूली बच्चों के लिए
(c) नौकरी करने वालों के लिए
(d) श्रमिक वर्ग के लिए
प्रश्न 19. बीमा के अन्तर्गत आते हैं
(a) अग्नि बीमा
(b) सामाजिक बीमा
(c) सुरक्षा बीमा
(d) ये सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 20. जीवन बीमा का सबसे बड़ा उद्देश्य है
(a) शादी-विवाह के लिए धन उपलब्ध कराना
(b) बीमाधारक को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
(c) बीमाधारक के आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 21. प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना कब प्रारम्भ हुई?
(a) 1 जनवरी, 2015
(b) 1 मई, 2014
(c) 1 जून, 2015
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 22. सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के उपरान्त प्राप्त होता है
(a) वेतन
(b) पेंशन
(c) बोनस
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 23. कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त होने वाला धन कहलाता है
(a) भविष्य निधि
(b) शेयर
(c) वेतन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 24. यूनिट ट्रस्ट ऑफ (यू.टी.आई) इण्डिया स्थापित हुआ
(a) वर्ष 1965
(b) वर्ष 1984
(c) वर्ष 1994
(d) वर्ष 1964
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 25. निम्न में से कौन-सी योजना यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया द्वारा पारिवारिक बचत के विनियोग के क्षेत्र में चलाई जा रही है?
(a) मास्टर शेयर
(b) जन-धन योजना
(c) अटल पेंशन योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. शरीर की लम्बाई नापने की इकाई क्या है?
(a) सेण्टीमीटर, मीटर
(b) ग्राम, किलोग्राम
(c) लीटर, मिलीलीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2. एक लीटर बराबर होता है
(a) 100 मिली के
(b) 1000 मिली के
(c) 1000 डेली के
(d) 10 डेसीमीटर के
प्रश्न 3. एक किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं?
(a) 500 ग्राम
(b) 1000 ग्राम.
(c) 1500 ग्राम
(d) 2000 ग्राम
प्रश्न 4.5 किग्रा में कितने ग्राम होते हैं?
(a) 500 ग्राम
(b) 5000 ग्राम
(c) 2000 ग्राम
(d) 7000 ग्राम
प्रश्न 5. भार मापने की इकाई है
(a) सेण्टी, मीटर
(b) ग्राम, किलोग्राम
(c) मिली, लीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. आधा किलोग्राम में कितने ग्राम होते हैं?
(a) 200 ग्राम
(b) 500 ग्राम
(c) 700 ग्राम
(d) 1000 ग्राम
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 7.1 लीटर पेट्रोल का दाम ₹ 21.52 है, तो 20 लीटर पेट्रोल का दाम क्या होगा?
(a) ₹500
(b) ₹300
(c) 430.40
(d) 450.50
प्रश्न 8. यदि 1 किग्रा चावल का मूल्य ₹35 है, तो 5 किग्रा चावल का मूल्य क्या होगा?
(a) ₹140
(b) ₹155
(c) ₹175
(d) ₹190
प्रश्न 9. एक बोतल शर्बत का मूल्य ₹55.50 है, तो 4 बोतल शर्बत का मूल्य होगा
(a) ₹210.00
(b) ₹220.50
(c) ₹222.00
(d) 225.00
प्रश्न 10. एक गिलास जूस का मूल्य ₹ 12.50 है, तो 7 गिलास जूस का मूल्य क्या होगा?
(a) ₹75.50
(b) ₹80.50
(c) 90.50
(d) ₹87.50
प्रश्न 11. एक गिलास जूस का मूल्य ₹ 13 है, तो 9 गिलास जूस का दाम क्या होगा ?
(a) ₹96
(b) ₹119
(c) ₹170
(d) ₹117
प्रश्न 12. एक किलो अमरूद का दाम ₹ 70 है, तो 5 किलो अमरूद का दाम क्या होगा?
(a) ₹325
(b) ₹345
(c) ₹350
(d) ₹375
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 13. 10 सन्तरों का मूल्य ₹45 है, तो 15 सन्तरों का मूल्य होगा?
(a) ₹62.50
(b) ₹64.50
(c) ₹67.50
(d) ₹70.00
प्रश्न 14. यदि एक दर्जन केले का मूल्य ₹60 है, तो 1 केले का मूल्य क्या होगा?
(a) ₹5.00
(b) ₹4.00
(c) ₹3.00
(d) ₹2.00
प्रश्न 15. यदि एक दर्जन सन्तरे का मूल्य ₹ 120 है, तो 1 सन्तरे का मूल्य क्या होगा?
(a) ₹20
(b) ₹15
(c) ₹10
(d) ₹5
प्रश्न 16. एक दर्जन पेन्सिल ₹36 की हैं, तो 1 पेन्सिल का दाम क्या है?
(a) ₹4
(b) ₹2
(c) ₹6
(d) ₹3
प्रश्न 17. एक लीटर पेट्रोल का मूल्य ₹ 70.75 है, तो 15 लीटर पेट्रोल का होगा?
(a) 1040.50
(b) 1250.00
(c) 1061.25
(d) 2000.00
प्रश्न 19. 2 किग्रा चीनी का दाम ₹ 90 है, तो 5 किग्रा चीनी का दाम क्या होगा?
(a) ₹225
(b) ₹200
(c) ₹250
(d) ₹275
प्रश्न 20. यदि एक आम का मूल्य ₹20 है, तो 1 दर्जन आम का मूल्य कितना होगा?
(a) ₹500
(b) ₹240
(c) ₹200
(d) ₹100
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 21. एक दर्जन केले का दाम ₹60 है, तो 3 दर्जन केले का दाम क्या होगा?
(a) ₹100
(b) ₹200
(c) ₹180
(d) ₹250
प्रश्न 22. एक किलोग्राम आम का मूल्य ₹80 है, तो 7 किलो आम का दाम क्या होगा?
(a) ₹460
(b) ₹ 560
(c) ₹ 475
(d) ₹575
प्रश्न 23. एक किलोग्राम सेब का मूल्य ₹80 है, तो 5 किलो ग्राम सेब का मूल्य क्या होगा?
(a) ₹400
(b) ₹500
(c) ₹300
(d) ₹450
प्रश्न 24. एक किलोग्राम दाल का मूल्य ₹80 है, तो 6 किलोग्राम दाल का मूल्य क्या होगा?
(a) ₹270
(b) ₹350.
(c) ₹480
(d) ₹300
प्रश्न 25. ₹59 =……….. पैसे
(a) 0.59
(b) 590
(c) 5900
(d) 5.90
प्रश्न 26. आधा दर्जन केलों का मूल्य ₹30 हैं, तो 2 दर्जन केलों का मूल्य कितना होगा?
(a) ₹60
(b) ₹120
(c) ₹90
(d) ₹70
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 27.3 मी कपड़े का मूल्य र 24.90 है।7 मी कपड़े का मूल्य ज्ञात कीजिए
(a) ₹58.10
(b) ₹54.30
(c) ₹68.05
(d) 46.40
प्रश्न 28. 10 आम का मूल्य ₹ 60 है, तो 50 आम का मूल्य कितना होगा?
(a) ₹100
(b) ₹120
(c) ₹90
(d) ₹300
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. पृथ्वी का कितना भाग जलीय है?
(a) 4/3
(b) 4/2
(c) 3/4
(d) 2/3
प्रश्न 2. मानव शरीर में जल का प्रतिशत है
(a) 100%
(b) 70 से 75%
(c) 80 से 90%
(d) 50 से 60%
प्रश्न 3. जल क्या है?
(a) मिश्रण
(b) यौगिक
(c) तत्त्व
(d) ये सभी
प्रश्न 4. एक यौगिक के रूप में जल के वैज्ञानिक विश्लेषण का कार्य सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया?
(a) न्यूटन
(b) कैवेण्डिश
(c) फ्यूरी
(d) जॉन विक
प्रश्न 5. H,O का तात्पर्य क्या है?
(a) विद्युत
(b) पानी
(c) हवा
(d) आग
प्रश्न 6. जल का रासायनिक सूत्र है
(a) HO
(b) HO,
(c) H, O
(d) H2O 2
प्रश्न 7. मनुष्य को प्रतिदिन जल की आवश्यकता होती है
(a) 5 लीटर
(b) 4 लीटर
(c) 3 लीटर
(d) 2 लीटर
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 8. आवश्यकतानुसार जल ग्रहण करने से शरीर का तापमान
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) नियमित रहता है
(d) अप्रभावित रहता है
प्रश्न 9. जल प्राप्ति के मुख्य स्रोत कौन-कौन से हैं?
(a) नदियाँ
(b) समुद्र
(c) वर्षा
(d) ये सभी
प्रश्न 10. जल प्राप्ति का स्थिर स्रोत है
(a) नदियाँ
(b) तालाब
(c) झरना
(d) ये सभी
प्रश्न 11. मनुष्य द्वारा बनाई जाने वाली झील होती है
(a) प्राकृतिक झील
(b) गहरी झील
(c) कृत्रिम झील
(d) ये सभी
प्रश्न 12. किस प्रकार का कुँआ अच्छा माना जाता है?
(a) कच्चा तथा उथला कुँआ
(b) गहरा एवं पक्का कुँआ
(c) पातालतोड कुँआ
(d) नलकूप
प्रश्न 13. पातालतोड कुँआ बनाने में प्रयुक्त होता है
(a) कुल्हाडी
(b) डायनामाइट
(c) रेती
(d) रहट
14. कुँओं का जल शुद्ध करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) गन्धक
(b) पोटैशियम परमैंगनेट
(c) सोडियम
(d) कॉपर सल्फेट
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. कौन-सा रोग जल द्वारा फैलता है?
(a) क्षय रोग
(b) चेचक
(c) हैजा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग अशुद्ध जल से नहीं फैलता है?
(a) हैजा
(b) अतिसार
(c) क्षय रोग (टी.बी.)
(d) मोतीझरा (टायफाइड)
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 3. जल द्वारा फैलने वाले रोग कौन-से हैं?
(a) पेचिश
(b) अतिसार
(c) हैजा
(d) ये सभी
प्रश्न 4. मक्खियों द्वारा कौन-सा रोग फैलता है?
(a) मलेरिया
(b) चेचक
(c) हैजा
(d) तपेदिक
प्रश्न 5. हैजा किसके द्वारा फैलता है?
(a) वायु द्वारा
(b) अशुद्ध जल द्वारा
(c) भोजन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. हैजा किस जीवाणु द्वारा फैलता है?
(a) विब्रियो कॉलेरी
(b) साल्मोनेला टाइफी
(c) क्लॉस्ट्रिडियम टिटेनी
(d) एण्ट अमीबा हिस्टोलिटिका
प्रश्न 7. निम्न में से कौन-सा रोग अशुद्ध जल व भोजन से होता है?
(a) क्षय रोग
(b) खसरा
(c) डेंगू
(d) हैजा
प्रश्न 8. हैजा रोग का कारण है
(a) रोगी व्यक्ति
(b) खाँसना व छींकना
(c) दूषित भोजन व जल
(d) मच्छर का काटना
प्रश्न 9. निर्जलीकरण का अर्थ है
(a) शरीर में खून की कमी
(b) शरीर में पानी की कमी
(c) शरीर में कैल्सियम की कमी
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 10. अतिसार रोग अधिक फैलता है
(a) बरसात में
(b) जाड़े में
(c) गर्मी में
(d) ये सभी
प्रश्न 11. अतिसार के रोगी को कैसा भोजन देना चाहिए?
(a) तला भोजन
(b) तरल भोजन
(c) गरिष्ठ भोजन
(d) कुछ नहीं
प्रश्न 12. अतिसार के रोगी को आहार देना चाहिए
(a) उच्च प्रोटीनयुक्त
(b) उच्च रेशेयुक्त
(c) नरम व तरल
(d) इनमें से कोई नहीं
बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्न 1. पर्यावरण कहते हैं
(a) प्रदूषण को
(b) वातावरण को
(c) पृथ्वी के चारों ओर के वातावरण को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 2. पर्यावरण के प्रकार हैं
(a) प्राकृतिक पर्यावरण
(b) सांस्कृतिक पर्यावरण
(c) सामाजिक पर्यावरण
(d) ये सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 3. भौगोलिक पर्यावरण में क्या-क्या शामिल होता है?
(a) वायु
(b) पेड़-पौधे
(c) आकाश
(d) ये सभी
प्रश्न 4. भोपाल दुर्घटना किसका उदाहरण है?
(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) ध्वनि प्रदूषण
(d) मृदा प्रदूषण
प्रश्न 5. वायु प्रदूषण के कारण हैं
(a) औद्योगीकरण
(b) वनों की अनियमित कटाई
(c) नगरीकरण
(d) ये सभी
प्रश्न 6. पर्यावरण प्रदूषित होता है
(a) जनसंख्या वृद्धि
(b) आधुनिकीकरण
(c) सामाजिक रीति-रिवाज
(d) ये सभी
प्रश्न 7. पर्यावरण प्रदूषण में वृद्धि करने वाला कारक है
(a) औद्योगीकरण
(b) नगरीकरण
(c) वाहनों का धुआँ
(d) ये सभी
प्रश्न 8. पशुओं के गोबर से बनाई जाती है
(a) बायोगैस
(b) पेट्रोलियम गैस
(c) a व b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 9. फेफड़ों का कैंसर फैलने का कारण है
(a) नाइट्रोजन के आक्साइड
(b) सूक्ष्म कण
(c) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10. प्रदूषण से बचने के लिए किस प्रकार का ईंधन प्रयोग करना चाहिए?
(a) लकड़ी
(b) कोयला
(c) गैस
(d) सूखा पत्ता
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 11. भूस्खलन का कारण है
(a) औद्योगीकरण
(b) नगरीकरण
(c) वनों की कटाई
(d) ये सभी
प्रश्न 12. वस्तुओं के जलने से कौन-सी गैस बनती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) अमोनिया
प्रश्न 13. जल प्रदूषण को रोकने के लिए कौन-से रासायनिक पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) कैल्शियम क्लोराइड
(c) ब्लीचिंग पाउडर
(d) पोटैशियम मेटाबाइसल्फाइट
प्रश्न 14. लाउडस्पीकर की आवाज से किस प्रकार का प्रदूषण फैलता है?
(a) वायु प्रदूषण
(b) ध्वनि प्रदूषण
(c) मृदा प्रदूषण
(d) जल प्रदूषण
प्रश्न 15. ध्वनि प्रदूषण के कारण हैं
(a) वाहनों के हॉर्न
(b) सायरन
(c) लाउडस्पीकर
(d) ये सभी
प्रश्न. 16. पौधों से ऑक्सीजन प्राप्त होती है
(a) रात में
(b) शाम को
(c) दिन में
(d) सभी समय पर
प्रश्न 17. ऑक्सीजन कहाँ से प्राप्त होती है?
(a) बन्द कमरे से
(b) पेड़-पौधों से
(c) नालियों से
(d) सीवेज से
प्रश्न 18. प्रकृति में ऑक्सीजन का सन्तुलन बनाए रखते हैं
(a) मनुष्य
(b) कीट-पतंगे
(c) वन्य जीव
(d) पेड़-पौधे
प्रश्न 19. पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 जून
(b) 5 जून
(c) 12 जून
(d) 18 जून
इन 20. हमारे स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार का प्रदूषण हानिकारक है?
(a) जल प्रदूषण
(b) ध्वनि प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) ये सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
21. ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
(a) 21 जून
(b) 20 जून
(c) 25 जून
(d) 28 जून
22. विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 19 जून को
(b) 19 अगस्त को
(c) 19 नवम्बर को
(d) 19 दिसम्बर को
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. संक्रामक रोग फैलते हैं
(a) वायु द्वारा
(b) जल द्वारा
(c) सम्पर्क द्वारा
(d) ये सभी
प्रश्न 2. रोग के रोगाणु शरीर में प्रवेश करने से रोग उत्पन्न होने तक के काल को कहते हैं
(a) संक्रमण काल
(b) सम्प्रप्ति काल
(c) रोग का प्रकोप
(d) रोग सुधार अवधि
प्रश्न 3. वायु द्वारा फैलने वाला रोग है
(a) हैजा
(b) प्लेग
(c) चेचक
(d) रिकेट्स
प्रश्न 4. संक्रामक रोग से बचाव का मुख्य उपाय है
(a) टीके लगवाना
(b) प्रातः घूमना
(c) धूप में बैठना
(d) पौष्टिक आहार ग्रहण करना
प्रश्न 5. संक्रामक रोग न फैले इसके लिए पानी में मिलाई जाती है
(a) एस्प्रिन
(b) लाल दवा
(c) गन्धक
(d) कैल्शियम
प्रश्न 6. ए. टी. एस. का इंजेक्शन किस रोग से बचाव से लिए लगाया जाता है?
(a) टिटनेस
(b) डिफ्थीरिया
(c) हैजा
(d) तपेदिक
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 7. कौन-सा रोग छींक और खाँसी से निकलने वाले स्राव से होता है?
(a) खसरा
(b) चेचक
(c) छोटी माता
(d) ये सभी
प्रश्न 8. बी. सी. जी. का टीका किस रोग से बचाव के लिए लगाया जाता है?
(a) कुकुर खांसी
(b) टिटनेस
(c) तपेदिक
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9. चेचक के विषाणु का नाम क्या है?
(a) एण्टअमीबा
(b) वैरिसेला जोस्टर वायरस
(c) विब्रियो कोलेरी
(d) साल्मोनेला टाइफी
प्रश्न 10. क्षय रोग किस जीवाणु द्वारा फैलता है
(a) क्यूलेक्स
(b) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
(c) वाइरस
(d) अमीबा
प्रश्न 11. कौन-सा रोग मुख्यतयाः 2-6 वर्ष के बच्चों में होता है
(a) खसरा
(b) कर्णफेर
(c) काली खासी
(d) डिफ्थीरिया
प्रश्न 12. डिफ्थीरिया रोग में मुख्य रूप से होता है
(a) लार ग्रन्थियों में सूजन आना
(b) लाल दाने निकलना
(c) गले में झिल्लियों का बन जाना
(d) ये सभी
प्रश्न 13. किस रोग के रोगाणु लार में होते हैं?
(a) चैचक
(b) क्षय
(c) कर्णफेर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14. डी.पी.टी. का टीका किन रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है
(a) डायरिया, पोलियो, टिटनेस
(b) डिफ्थीरिया, कुकर खाँसी टिटनेस
(c) डिफ्थीरिया, पोलिया, टायफाइड
(d) डायरिया, कुकर खाँसी, टिटनेस
प्रश्न 15. मच्छरों से कौन-सा रोग फैलता है?
(a) चेचक
(b) क्षय रोग
(c) मलेरिया
(d) टायफाइड
प्रश्न 16. निम्नलिखित में किसके काटने पर एण्टीरेबीज का टीका लगाया जाता है?
(a) मच्छर के
(b) खटमल के
(c) कुत्ते के
(d) साँप के
प्रश्न 17. रेबीज का कारण है
(a) मच्छर का काटना
(b) कुत्ते का काटना
(c) साँप का काटना
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18. मच्छरों द्वारा कौन-सा रोग फैलता है?
(a) हैजा
(b) डेंगू
(c) तपेदिक
(d) डायरिया
प्रश्न 19. जल द्वारा कौन-सा रोग फैलता है?
(a) तपेदिक
(b) टायफाइड
(c) टिटनेस
(d) ये सभी
प्रश्न 20. टायफाइड के जीवाणु का नाम है
(a) ट्यूबरकिल बैसिलस
(b) कॉमा बैसिलस
(c) साल्मोनेला टाइफी
(d) वैरिओला वायरस
प्रश्न 21. डेंगू रोग फैलता है
(a) दूषित जल से
(b) दूषित वायु द्वारा
(c) मच्छर के काटने से
(d) ये सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 22. निम्न में से कौन प्राकृतिक निःसंक्रामक पदार्थ है
(a) सूर्य का प्रकाश
(b) कार्बोलिक एसिड
(c) फिनाइल.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 23. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ रासायनिक निःसंक्रामक नहीं हैं?
(a) चूना
(b) ब्लीचिंग पाउडर
(c) पोटैशियम परमैंगनेट
(d) जलाना
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. घर में सिलने से लाभ होता है
(a) समय की
(b) परिश्रम की
(c) कपड़े एवं धन की
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2. सिलाई का सामान रखने के लिए डिब्बे को कहते हैं
(a) सिलाई मशीन
(b) मेज
(c) बक्सा
(d) सिलाई किट
प्रश्न 3. सिलाई करते समय आवश्यकता पड़ती है
(a) मिल्टन चॉक
(b) सुईयाँ
(c) कैंची
(d) ये सभी
प्रश्न 4. कौन-सी वस्तु सिलाई किट में नहीं रखी जाती है?
(a) धागा
(b) सुइया
(c) कैंची
(d) सिलाई मशीन
प्रश्न 5. धड़ से नीचे के वस्त्रों के लिए आवश्यक नाप है
(a) कमर, कन्धा, वक्ष
(b) लम्बाई, सीट, पायचा
(c) वक्ष, कमर, गला
(d) लम्बाई, गला, कमर
प्रश्न 6. हाथ से सिले कपड़े में मजबूती लाने के लिए किस टाँके का प्रयोग करते हैं?
(a) कच्चा टाँका
(b) रनिंग टाँका
(c) बखिया
(d) तुरपाई
प्रश्न 7. कपड़ा काटने से पूर्व की जाने वाली क्रिया है
(a) कपड़े को श्रिंक करना
(b) इस्तरी करना
(c) मिल्टन चॉक से निशान लगाना
(d) ये सभी
प्रश्न 8. काटने से पहले कपड़े पर किससे निशान लगाना चाहिए?
(a) पेन से
(b) रंगीन पेन्सिल से
(c) मिल्टन चॉक से
(d) सफेद रंग से
प्रश्न 9. कपड़े की कटाई के लिए मिल्टन चॉक से निशान लगाए जाते हैं, क्योंकि
(a) निशान सुन्दर बनता है।
(b) निशान सरलता से छूट जाता है।
(c) निशान स्थायी होता है।
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 10. कपड़ा काटने का उचित स्थान है
(a) हाथ में लेकर
(b) गोद में रखकर
(c) मेज पर रखकर
(d) ये सभी
प्रश्न 11. किस कपड़े को सिलने से पहले कच्चा टाँका कर लेना चाहिए?
(a) सूती
(b) ऊनी
(c) रेशमी
(d) ये सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 12. बेबी फ्रॉक की सिलाई में सबसे पहले सिलनी चाहिए
(a) आस्तीन
(b) घेर
(c) कन्धे की तिरछी सिलाई
(d) घेर की दोनों साइड
प्रश्न 13. पेटीकोट की लम्बाई होती है
(a) 80 सेमी
(b) 90 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) 50 सेमी
https://knowledgebeam.in/class-12-home-science-important-questions-for-board-exam/
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. सही विधि से पकाया गया भोजन होता है
(a) आकर्षक
(b) सुपाच्य
(c) स्वास्थ्यवर्द्धक
(d) हानिकारक
प्रश्न 2. पाक क्रिया का व्यवस्थित अध्ययन कहलाता है
(a) पाक-विज्ञान
(b) पाक-कला
(c) पाक-शास्त्र
(d) ‘b’ और ‘c’ दोनों
प्रश्न 3. सब्जियों को धोना चाहिए
(a) काटने के बाद
(b) छीलने से पहले
(c) छीलने के बाद
(d) कभी नहीं
प्रश्न 4. खाने का सोड़ा मिलाकर पकाने से नष्ट होता है
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन ‘बी’
(d) खनिज लवण
प्रश्न 5. भोजन पकाने की विधि है
(a) उबालना
(b) सेंकना
(c) भाप द्वारा
(d) ये सभी
प्रश्न 6. भोजन पकाने की सर्वोत्तम विधि है
(a) उबालना
(b) भूनना
(c) तलना
(d) सिझाना (स्ट्रिम करना)
प्रश्न 7. भोजन पकाने की कौन-सी विधि पौष्टिक तत्त्वों को सुरक्षित रखती है?
(a) भाप द्वारा पकाना
(b) तलना
(c) भूनना
(d) उबालना
प्रश्न 8. डबल रोटी व बिस्कुट बनाने की विधि कहलाती है।
(a) ग्रिलिंग
(b) रोस्टिंग
(c) बेकिंग
(d) टोस्टिंग
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 9. भोजन पकाने में किसका प्रयोग हानिकारक होता है?
(a) घी का
(b) मसाले का
(c) सोडे का
(d) ये सभी
प्रश्न 10. सब्जियों को पकाने का सबसे अच्छा तरीका कौन-सा है?
(a) फ्राइंग
(b) बेकिंग
(c) उबालना
(d) स्टीमिंगप्रश्न 11. जल द्वारा भोजन पकाने में उबाल कितने ताप पर आता है?
(a) 90°C
(b) 100°C
(c) 85°C
(d) 70°C
प्रश्न 12. भोजन परोसने के लिए प्रयोग करनी चाहिए
(a) हाथ की अंगुलियाँ
(b) काँटेदार चम्मच/ काँटे
(c) लकड़ी की छुरियाँ
(d) परोसने वाली चम्मच / बड़े चम्मच
प्रश्न 13. खाद्य पदार्थों का संरक्षण किया जा सकता है।
(a) सुखाकर
(b) चाशनी में डालकर
(c) तेल व नमक द्वारा
(d) ये सभी
प्रश्न 14. प्रेशर कुकर में खाना पकाया जाता है
(a) भूनकर
(b) भाप द्वारा
(c) उबालकर
(d) तलकर
प्रश्न 15. ओवन में किस विधि द्वारा खाना बनाया जाता है?
(a) भूनकर
(b) उबालकर
(c) सेंककर
(d) तलकर
प्रश्न 16. किस प्रकार भोजन पकाने में समय की बचत होती है?
(a) तलकर
(b) उबालकर
(c) प्रेशर कुकर द्वारा
(d) भूनकर
प्रश्न 17. दूध में कौन-सा विटामिन नहीं पाया जाता?
(a) A
(b) D
(c) C
(d) K
प्रश्न 18. दूध को उबालने पर निम्नलिखित में से क्या नष्ट हो जाता है?
(a) उसके पोषक तत्त्व
(b) उसके
(c) उसका स्वाद
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 19. खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिए
(a) राख से
(b) अपमार्जक से
(c) पानी से
(d) साबुन एवं पानी से
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 20. किसी भी भोज्य पदार्थ से प्राप्त ऊर्जा को नापने की इकाई है
(a) ग्राम
(b) औंस
(c) डिग्री
(d) कैलोरी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. रोगी का भोजन होना चाहिए
(a) गरिष्ठ
(b) चटपटा
(c) सुपाच्य
(d) बिना पका
प्रश्न 2. निम्न में से कौन-सा साफ तरल आहार नहीं है?
(a) फलों का रस
(b) नींबू पानी
(c) दाल का पानी
(d) चाय
प्रश्न 3. किसके प्रयोग से तुरन्त ऊर्जा मिलती है?
(a) विटामिन
(b) ग्लूकोज
(c) प्रोटीन
(d) खनिज लवण
प्रश्न 4. ऊर्जा देने वाला तत्त्व है
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) खनिज लवण
(c) प्रोटीन
(d) विटामिन
प्रश्न 5. कार्बोहाइड्रेट का स्रोत है
(a) टमाटर
(b) आलू
(C) भिण्डी
(d) पालक
प्रश्न 6. आहार में कार्बोहाइड्रेट का सेवन किस रोग में नहीं करना चाहिए?
(a) बेरी-बेरी में
(b) मधुमेह में
(c) तपेदिक में
(d) एनीमिया में
प्रश्न 7. मधुमेह रोग किस तत्त्व की अधिकता से होता है?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) शर्करा
(d) विटामिन
प्रश्न 8. प्रोटीन का उत्तम स्रोत है
(a) पालक
(b) सोयाबीनण
(c) केला
(d) चावल
प्रश्न 9. शरीर की वृद्धि में कौन-सा मुख्य पोषक तत्त्व सहायक है?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) विटामिन
(d) कार्बोहाइड्रेट
प्रश्न 10. प्रोटीन का मुख्य काम है
(a) शरीर की वृद्धि एवं विकास करना
(b) केवल ऊर्जा प्रदान करना
(c) अस्थि निर्माण करना
(d) हृदय गति सामान्य रखना
प्रश्न 11. अधिक भोजन शरीर के लिए
(a) लाभकारी है
(b) हानिकारक है
(c) शक्तिवर्द्धक है
(d) ये सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 12. लौह तत्त्व की कमी से कौन-सा रोग हो जाता है?
(a) बेरी-बेरी
(b) एनीमिया
(C) मराम्मस
(d) तपेदिक
प्रश्न 13. प्रोटीन की कमी से कौन-सा रोग हो जाता है?
(a) बेरी-बेरी
(b) एनीमिया
(C) मराम्मस
(d) तपेदिक
प्रश्न 14. अण्डे में पर्याप्त मात्रा में क्या होता है?
(a) प्रोटीन
(b) आयरन
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) विटामिन
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 15. मोटापा किस तत्त्व की अधिकता से होता है
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) ये सभी
प्रश्न 16 हड्डियाँ सम्बन्धी विकार का कारण है
(a) प्रोटीन की कमी
(b) कैल्सियम की कमी
(c) वसा की कमी
(d) विटामिन की कमी
प्रश्न 17. दाँतों को मजबूत करने वाला तत्त्व कौन-सा है ?
(a) प्रोटीन
(b) कैल्सियम
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) वसा
प्रश्न 18. विटामिन A का अच्छा स्रोत है
(a) दाल
(b) दूध
(c) खट्टे फल
(d) हरी-पीली सब्जियाँ
प्रश्न 19. विटामिन A सबसे अधिक मात्रा में किस फल में मिलता है?
(a) केला
(b) पपीता
(c) सेब
(d) आँवला
प्रश्न 20. विटामिन C का अच्छा स्रोत है
(a) दाल
(b) खट्टे फल
(c) हरी सब्जियाँ
(d) दूध
प्रश्न 21. स्कर्वी रोग होता है
(a) विषाणु द्वारा
(b) जीवाणु द्वारा
(c) अमीबा द्वारा
(d) विटामिन C की कमी से
प्रश्न 22. नेत्रों के लिए कौन-सा तत्त्व आवश्यक है?
(a) कैल्सियम
(b) विटामिन B
(c) ग्लूकोज
(d) विटामिन A
प्रश्न 23. विटामिन A की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(a) रतौंधी
(b) स्कर्वी
(c) बेरी-बेरी
(d) त्वचा रोग
प्रश्न 24. विटामिन D की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(a) जुकाम
(b) स्कर्वी
(c) रिकेट्स
(d) बेरी-बेरी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 25. सूर्य किरण से किस पोषक तत्त्व की प्राप्ति होती है ?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) विटामिन
(d) खनिज लवण
प्रश्न 26. बेरी-बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
(a) विटामिन A
(b) थायमीन
प्रश्न 27. विटामिन C का उत्तम स्रोत है
(a) आँवला
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) मक्का
प्रश्न 28. सूर्य की रोशनी हमें देती है
(a) विटामिन C
(b) विटामिन D
(c) विटामिन A
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 29. विटामिन का समूह जो वसा में घुलनशील है
(a) विटामिन A, B, C और D
(b) विटामिन A, D, E और K
(c) विटामिन D, B, C और K
(d) विटामिन B, C, E और
प्रश्न 30. वसा में घुलनशील विटामिन नहीं है
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन D
(d) विटामिन E
प्रश्न 31. अतिसार में रोगी का भोजन होना चाहिए
(a) स्वादिष्ट
(b) ठोस
(c) तरल
(d) गरिष्ठ
प्रश्न 32. पेचिस के रोगी का भोजन कैसा होना चाहिए?
(a) केवल फल
(b) केवल दूध
(c) दही चावल
(d) सब्जी रोटी
प्रश्न 33. गैट्रोइण्ट्राइटिस रोगी के आहार में वर्जित है
(a) ठोस पदार्थ
(b) प्रोटीन
(c) रेशेदार पदार्थ
(d) ये सभी
प्रश्न 34. कौन-सा विटामिन जल में घुलनशील है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन D
(d) विटामिन K
प्रश्न 35. कब्ज के रोगी का आहार है
(a) नर्म व तरल आहार
(b) रेशेयुक्त आहार
(c) ठोस आहार
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 36. क्षय रोगी को क्या नहीं देना चाहिए?
(a) सुपाच्य भोजन
(b) दूध
(c) मिर्च-मसाले वाला भोजन
(d) अण्डा
प्रश्न 37. लू लगने पर रोगी को क्या देना चाहिए?
(a) गर्म चाय
(b) गर्म दूध
(c) आम का पन्ना
(d) फटे दूध का पानी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. अस्थियों की टूट को क्या कहते हैं?
(a) मोच
(b) अस्थि
(c) अस्थि-विस्थापन
(d) अस्थि भंग
प्रश्न 2. अस्थि भंग के लक्षण हैं
(a) सूजन आ जाती है
(b) दर्द होता है
(c) अंग निष्क्रिय हो जाता है
(d) ये सभी
प्रश्न 3. यदि अस्थि एक से अधिक स्थान पर टूटती है, तो अस्थि भंजन कहलाती है
(a) बहुखण्डी
(b) कच्चा
(c) संयुक्त
(d) साधारण
प्रश्न 4. कौन-सी वस्तु का प्रयोग अस्थि भंग में अधिक रक्तस्राव रोकने के लिए किया जाता है?
(a) बर्फ का प्रयोग
(b) टूर्नीकेट का प्रयोग
(c) रूई से दबाना
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5. हँसुली की अस्थि भंग होने पर बाँधेंगे
(a) सेण्ट जॉन्स झोल (गलपट्टी)
(b) लम्बी (रोलर) पट्टी
(c) पतली पट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. उन अंगों के नाम बताइए, जिनमें हड्डी टूटने पर खपच्चियाँ नहीं बाँधी जाती हैं
(a) खोपड़ी व पसलियाँ
(b) टाँग व अग्रबाहु
(c) जाँघ व कूल्हा
(d) ये सभी
(a) घुटना
(b) खोपड़ी
(c) कलाई
(d) कोहनी
प्रश्न 7. मोच की पहचान है
(a) पीड़ा/दर्द होना
(b) सूजन होना
(c) मांसपेशियों में खिंचाव
(d) ये सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 8. मोच आने पर निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते हैं?
(a) डिटॉल
(b) आयोडेक्स
(c) सेवलॉन
(d) कोल्ड क्रीम
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. श्वसन अंग का प्रमुख भाग है।
(a) आमाशय
(b) अग्न्याशय
(c) फेफड़े
(d) श्वास नली
प्रश्न 2. कौन-सा अंग श्वसन तन्त्र का भाग नहीं होता है?
(a) नाक
(b) फेफड़े
(c) यकृत
(d) यकृत
प्रश्न 3. कौन-सा अंग श्वसन क्रिया में सहायता नहीं करता?
(a) नाक
(b) हाथ
(c) फेफड़े
(d) मुख
प्रश्न 4. कौन-सा अंग श्वसन क्रिया में सहायता करता है?
(a) हाथ
(b) फेफड़े
(c) कान
प्रश्न 5. प्रकृति में ऑक्सीजन का सन्तुलन बनाए रखते हैं
(a) मनुष्य
(c) वन्यजीव
(b) कीट-पतंगे
(d) पेड़-पौधे
प्रश्न 6. रुधिर की शुद्धि किस तन्त्र के किस अंग में होती है?
(a) पाचन तन्त्र के आमाशय में
(b) रक्त परिभ्रमण तन्त्र के हृदय में
(c) श्वसन तन्त्र की श्वास नलिका में
(d) श्वसन तन्त्र के फेफड़ों में
प्रश्न 7. रक्त का शुद्धिकरण होता ह
(a) फेफड़े
(b) यकृत
(c) आमाशय
(d) आँत
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 8. मानव शरीर में एकमात्र धमनी जो विऑक्सीजनित (ऑक्सीजन रहित) रक्त वहन करती है
(a) दाई हार्दिकी धमनी
(b) बाई हार्दिकी धमनी
(d) ग्रीवा धमनी
(c) फुफ्फुसी धमनी
प्रश्न 9. मानव शरीर में फेफड़ों की संख्या होती है
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
प्रश्न 10. रक्त का लाल रंग किस तत्त्व के कारण होता है?
(a) लौह
(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) कैल्शियम
प्रश्न 11. फुफ्फुसीय धमनी कौन-सा रक्त ले जाती है?
(a) शुद्ध रक्त
(b) अशुद्ध रक्त
(c) पाचक रस
(d) हीमोग्लोबिन
प्रश्न 12. श्वसन क्रिया में, रक्त का शुद्धिकरण किस गैस के द्वारा होता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइ ऑक्साइड
प्रश्न 13. श्वसन प्रक्रिया में कौन-सी गैस बाहर निकलती है?
(a) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) ओजोन
(d) हाइड्रोजन
प्रश्न 14. श्वसन क्रिया है
(a) ऐच्छिक
(b) अनैच्छिक
(c) अनावश्यक
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 15. वायुमण्डल की वायु, वायुमार्ग से पहुँचती है
(a) हृदय में
(b) फेफड़ों में
(c) पेट में
(d) गले में
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 16. कृत्रिम विधि से श्वास कब दिलाई जाती है?
(a) जल में डूब जाने पर
(b) फाँसी लगने पर
(c) मोच आने पर
(d) जुखाम होने पर
प्रश्न 17. दम घुटता है
(a) पानी में डूबने पर
(b) बुखार आने पर
(c) सिर में दर्द होने पर
(d) इन सभी में
प्रश्न 18. सिल्वेस्टर विधि से कृत्रिम श्वसन देने में कितने व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ती है?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
प्रश्न 19. सिल्वेस्टर विधि में घायल को लिटाया जाता है
(a) ढलान पर
(b) घुमावदार स्थान पर
(c) समतल स्थान पर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20. सिल्वेस्टर विधि का प्रयोग होता है
(a) डूबने पर
(b) बेहोश होने पर
(c) हड्डी टूटने पर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 21. किस विधि में करवट के बल लिटाया जाता है?
(a) कृत्रिम श्वसन
(b) प्राकृतिक विधि
(c) लाबार्ड विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. स्पंज विधि को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) रूई
(b) शुष्क स्नान
(c) तकिया
(d) पट्टी
प्रश्न 2. रोगी को स्पंज किस स्थान पर करना चाहिए?
(a) खुले स्थान पर
(b) बरामदे में
(c) बन्द कमरे में
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3. स्नान न करा सकने की दशा में शारीरिक सफाई का उपाय है
(a) भाप देना
(b) स्पंज करना
(c) टैल्कम पाउडर छिड़कना
(d) कुछ नहीं करना
प्रश्न 4. गर्म सेंक किन अवस्थाओं में दी जाती है?
(a) तीव्र ज्वर में
(b) तीव्र दर्द में
(c) स्पंज करते समय
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5. गर्म पानी की बोतल का प्रयोग किया जाता है
(a) गर्म-तर सेंक में
(b) गर्म-शुष्क सेंक में
(c) गर्म-गीली सेंक में
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. बफारा देने का उद्देश्य है
(a) सिकाई करना
(b) दर्द का इलाज करना
(c) शुष्क सेंक देना
(d) फोड़े-फुंसी पकाना
प्रश्न 7. बफारा देने का लाभ है
(a) नजले, जुकाम व गले को साफ करना
(b) सिर के दर्द को कम करना
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 8. पुल्टिस लगाने से क्या लाभ होता है?
(a) दर्द को कम करता है
(b) सूजन बढ़ाता है
(c) ठण्डक बढ़ाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9. रोगाणुनाशक पुल्टिस होती है
(a) सरसो की
(b) भूसी की
(c) नीम के पत्तों की
(d) ये सभी
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 10. आन्तरिक रक्तस्राव में रोगी को कौन-सी सेंक देते हैं?
(a) ठण्डी सेंक
(b) गर्म सेंक
(c) नमक के पानी से सेंक
(d) ये सभी
प्रश्न 11. बर्फ की टोपी में नमक क्यों डालते हैं?
(a) बर्फ पिघलाने के लिए
(b) बर्फ को घुलने से रोकने के लिए
(c) बर्फ को गर्म रखने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 12. बर्फ की टोपी का प्रयोग कब होता है?
(a) तीव्र ज्वर में
(b) ठण्ड लगने पर
(c) हड्डी टूटने पर
(d) ये सभी
प्रश्न 13. शैय्या घाव में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) गर्म पानी की थैली का
(b) रिंग कुशन का
(c) रबरशीट का
(d) बर्फ की थैली का
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
Class 10 गृह विज्ञान – महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. रोग के विषय में जानकारी प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
(a) तापमान लेना
(b) नाड़ी की गति लेना
(c) रोगी की स्वास्थ देखना
(d) ये सभी
प्रश्न 2.परिचारिका का कर्त्तव्य होता है
(a) रोगी के प्रति
(b) चिकित्सक के प्रति
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3. थर्मामीटर द्वारा हम क्या ज्ञात करते हैं?
(a) श्वसन की दर
(b) नाड़ी की गति
(c) शरीर का तापमान
(d) रुधिर का दाब
प्रश्न 4. मानव शरीर का सामान्य तापक्रम कितना होता है?
(a) 98.4°F
(b) 99°F
(c) 97.6°F
(d) 100°F
प्रश्न 5. शरीर का तापमान देखने का अल्पतम समय है।
(a) 1 1 से 2 मिनट
(b) 2 से 3 मिनट
(c) 3 से 4 मिनट
(d) 5 मिनट
प्रश्न 6. नाड़ी दर का सम्बन्ध होता है
(a) मानव हृदय के धड़कने से
(b) भोजन पाचन से
(c) श्वास लेने से
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7. एक स्वस्थ मनुष्य की नाड़ी की गति क्या है?
(a) 60-70
(b) 70-80
(c) 80-100
(d) 100-120
प्रश्न 8. एक सामान्य स्त्री की नाड़ी की गति प्रति मिनट होती है
(a) 72-80
(b) 77-85
(c) 80-90
(d) 90-100
प्रश्न 9. एक स्वस्थ व्यक्ति एक मिनट में कितनी बार श्वास लेता है?
(a) 16 से 18 बार
(b) 12 से 13 बार
(c) 11 से 12 बार
(d) 10 से 9 बार
प्रश्न 10. एक स्वस्थ व्यक्ति का हृदय एक मिनट में धड़कता
(a) 72 बार
(b) 82 बार
(c) 92 बार
(d) 102 बार
प्रश्न 11. शरीर का तापमान ज्ञात करते हैं
(a) स्केल द्वारा
(b) रक्तचाप यन्त्र द्वारा
(c) वजन मापक यन्त्र द्वारा
(d) थर्मामीटर द्वारा
प्रश्न 12. शरीर का तापमान नापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) लेक्टोमीटर
(b) थर्मामीटर
(c) हाइड्रोमीटर
(d) बैरोमीटर
Our Youtube – https://www.youtube.com/c/Knowledgebeam
Check here – https://knowledgebeam.in